उन्नाव: जिले के सदर बाजार में एक तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के कमरे में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. खिड़की से आग की लपटें बाहर आता देख बाजार में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.
- मामला जिले की सब्जी मंडी के पास सदर बाजार का है.
- यहां रहने वाले अंकित जयसवाल के मकान की तीसरी मंजिल में आग लग गई.
- अंकित कमरे में ताला लगाकर पत्नी के साथ कानपुर गया था.
- कमरे से धुआं आता देख परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
- स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
- प्रशासन का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
- हालांकि दमकल विभाग की सतर्कता की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: आपस में भिड़े 3 ट्रक, एक में लगी आग