ETV Bharat / state

उन्नाव : खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, तीन घायल - उन्नाव में दो पक्षों में चली गोलियां

यूपी के उन्नाव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कानपुर के हैलट में भर्ती कराया गया है.

unnao news
उन्नाव गोलीकांड में दो लोग घायल
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:57 PM IST

उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र में दो पक्षों में दिनदहाड़े गोली चल गई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटनाक्रम में तीन लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जाने पूरा मामला
मामला फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के खेवरई गांव का है. यहां खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. दो दिन पूर्व लेखपाल ने जमीन की नाप कर निशान लगा दिए थे. इसके बाद रविवार को खलील उर्फ पप्पू और आरिफ खेत पर मेड़ बांधने पहुंच गए. इसकी जानकारी होते ही दूसरे पक्ष से इनामुल्ला भी वहां पहुंच गया और मेड़ बांधने का विरोध करने लगा.

गोलीकांड से इलाके में हडकंप
विवाद इतना बढ़ा कि इनामुल्ला और खलील में गाली-गलौज के साथ ही मारपीट शुरू हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से वर्चस्व जंग में डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान आरिफ, खलील और इनामुल्ला को गोली लग गई. इस गोलीकांड की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

कानपुर हैलट में चल रहा इलाज
परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को फतेहपुर चौरासी सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ सफीपुर एमपी शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ है. दोनों तरफ से डबल बैरल बंदूक से फायरिंग की गई है. पुलिस ने दो लाइसेंसी बंदूकें बरामद की है वहीं दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र में दो पक्षों में दिनदहाड़े गोली चल गई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटनाक्रम में तीन लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जाने पूरा मामला
मामला फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के खेवरई गांव का है. यहां खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. दो दिन पूर्व लेखपाल ने जमीन की नाप कर निशान लगा दिए थे. इसके बाद रविवार को खलील उर्फ पप्पू और आरिफ खेत पर मेड़ बांधने पहुंच गए. इसकी जानकारी होते ही दूसरे पक्ष से इनामुल्ला भी वहां पहुंच गया और मेड़ बांधने का विरोध करने लगा.

गोलीकांड से इलाके में हडकंप
विवाद इतना बढ़ा कि इनामुल्ला और खलील में गाली-गलौज के साथ ही मारपीट शुरू हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से वर्चस्व जंग में डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान आरिफ, खलील और इनामुल्ला को गोली लग गई. इस गोलीकांड की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

कानपुर हैलट में चल रहा इलाज
परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को फतेहपुर चौरासी सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ सफीपुर एमपी शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ है. दोनों तरफ से डबल बैरल बंदूक से फायरिंग की गई है. पुलिस ने दो लाइसेंसी बंदूकें बरामद की है वहीं दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.