उन्नाव: उन्नाव के पुरवा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह का एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सरेआम धमकी देते सुने जा रहे हैं. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये ऑडियो भाजपा प्रत्याशी की ही है. कथित तौर पर भाजपा विधायक व प्रत्याशी के इस ऑडियो में वो धमकी देते सुने जा रहे हैं. वायरल ऑडियो के शुरुआत में कहा जा रहा है कि अगर हार गए तो फिर बीच चौराहे अबकी बेइज्जती होगी. वो तो किसी देवता को भी नहीं मानते और राम के दुश्मन हैं. वो राक्षसों की पूजा करते हैं.
इतना ही नहीं ऑडियो में आगे कहा गया कि इस बार अगले 50 साल तक की व्यवस्था करनी है, ताकि विरोधी फन्न न उठा पाए. हालांकि, चुनाव आते ही इन लोगों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. बिजली हमारी, राशन हमारा, योजनाएं हमारी और वोट साइकिल को.
इसे भी पढ़ें - गाजीपुर में बोले सीएम योगी, बुलडोजर के भय से व्हीलचेयर पर चलते हैं माफिया
खैर, जो सपा के लोग राशन पाए हैं, जिन्हें कॉलोनियों में घर मिले हैं. इस बार अगर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रधान ने शामिल नहीं किया तो फिर उनकी प्रधानी भी चली जाएगी. वहीं ऑडियो में आगे कहा जा रहा है कि जो प्रधान हमारे साथ रहे हैं उनको छोड़कर, बाकी किसी का खाता नहीं खुलने देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप