उन्नाव: जिले में चोरों का एक अजब कारनामा सामने आया है. चोरों ने चोरी करने के बाद पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए पत्र छोड़ा है. घटना फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के एक गांव की है. फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार की तहरीर पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोरों द्वारा चोरी करने के बाद पत्र छोड़ने की खूब चर्चा हो रही है. इसके साथ ही इन चोरों को पकड़ना स्थानीय पुलिस के लिए सम्मान की बात हो गई है.
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहाली गांव में मंगलवार रात को चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 300000 के सामान को पार कर दिया. चोरों ने नगदी व ज्वेलरी चुरा ले गए. चोरों ने चोरी करने के बाद बक्से को गांव से बाहर खेतों में फेंक कर फरार हो गए. यही नहीं बेखौफ चोरों ने उन्नाव पुलिस को चैलेंज देते हुए एक पर्ची लिखकर सामान के पास छोड़ दी. जिसमें चोरों ने लिखा था कि 'हमको कोई नहीं पकड़ सकता है, क्योंकि हम बदमाश हैं, हमारे पास सारे हथियार हैं'. चोरी की इस अनोखी घटना के बाद लोग पुलिस पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. वहीं मीडिया से बात करते हुए फतेहपुर 84 थाना इंचार्ज अनुराग सिंह ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए लगी हुई है. जल्दी चोर पकड़े जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे की 70 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मंदिर की जमीन पर किया था कब्जा