उन्नाव: बांगरमऊ में पिता की मौत के बाद गमी कार्यक्रम का आयोजन करने पैतृक गांव गए एक परिवार के मकान से अज्ञात चोरों ने नगदी, जेवर सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए. पीड़ित परिवार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
![बंद मकान में चोरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-unnao-bangarmau-01-11-may-2021-devendra_11052021163525_1105f_1620731125_747.jpg)
सोने-चांदी के जेवरात चोरी
बांगरमऊ नगर के लखनऊ मार्ग स्थित मोहल्ला नसीमगंज निवासी मनीष तिवारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 7 मई को उनके पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद गमी कार्यक्रम के आयोजन के लिए वो सोमवार को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ पैतृक गांव वेरी शादीपुर गए हुए थे. जब मंगलवार को वो लौटे तो घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा था. अज्ञात चोरों ने कमरों में रखी अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर करीब एक लाख पचास हजार की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिए गए.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: चोरों ने ताला तोड़कर पार किया लाखों का सामान
पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में सभी सामान की कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये बतायी है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. बांगरमऊ चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. जो भी अपराधी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.