उन्नाव : जिले में सदर कोतवाली से आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा गया आरोपी रविवार की शाम को फरार हो गया. कोतवाली से फरार हूआ आरोपी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा गया था. पुलिस की बैरक से चकमा देकर भागे आरोपी को लगभग 12 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है.
बैरक से भागे आरोपी को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं दूसरी तरफ कोतवाल ने 2 सिपाहियों के खिलाफ लापरवही करने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है.
बता दें कि उन्नाव जिले की मगरवारा चौकी पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भवानी खेड़ा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र को 2 तमंचे के साथ नौरंगाबाद गांव के पास पकड़ा था. इसके बाद पुलिस ने उसे कोतवाली की बैरक बंद कर दिया. बाद में धर्मेंद्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
इस बाबत कोतवाल ओपी राय ने बताया कि बैरक से भागे हुए आरोपी की तलाश की जा रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक 2 सिपाहियों बाबू सिंह सचान व गौरव की लापरवाही सामने आई है. इन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है.
इसे पढ़ें- आग का गोला बनी यूपी रोडवेज की बस , फिर क्या हुआ ?