उन्नाव: जनपद के हसनगंज तहसील क्षेत्र के विकासखंड मियागंज के ग्राम सभा सिद्धनाथ में मवेशी आवारा घूम रहे हैं. जिले में गोशाला सिर्फ कागजों पर ही चलाई जा रही है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस पर गोलमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.
जिले में गोशाला सिर्फ कागजों पर ही चलाई जा रही है. अगर देखा जाए तो आवारा मवेशी किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश भरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: उन्नाव: गंगा नदी ने पकड़ी रफ्तार, कटान तेज होने से कई मकान लहरों में बहे
इस पूरे मामले में एडीओ पंचायत धीरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सिद्धनाथ के पंचायत भवन की बाउंड्री का अस्थाई निर्माण किया गया था. बारिश के समय पर वहां पानी काफी मात्रा में भर गया था. इस वजह से जानवरों को मवई ब्रह्मनान शिफ्ट कर दिया गया था.
इस मामले में मैंने सिद्धनाथ गांव के प्रधान से बात की थी तो उन्होंने बताया कि बाउंड्री का निर्माण कराकर जल्द ही जानवरों को वहां पर संरक्षित किया जाएगा.
धीरेंद्र यादव, एडीओ पंचायत