ETV Bharat / state

उन्नाव: अस्पताल परिसर बना आवारा पशुओं का अड्डा, कागजों पर चल रही गोशाला - miyaganj community health center

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आवारा पशु अस्पताल परिसर में खुला घूम रहे हैं. वहीं पशुओं के रहने के लिए आवंटित गोशालाएं सिर्फ कागजों पर ही चल रही हैं.

अस्पताल परिसर में घूमते आवारा पशु.
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:17 AM IST

उन्नाव: जनपद के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा पशुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, जबकि आवारा पशुओं के भरण-पोषण के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गो संवर्धन आयोग बनाकर करोड़ों का बजट पास किया था, लेकिन उन्नाव में गोशाला के नाम पर जमकर धांधली हो रही है.

जानकारी देते एडीओ पंचायत.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूम रहे मवेशी-
मियागंज के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा मवेशी घूम रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोशाला और भरण पोषण के लिए करोड़ों का बजट पास किया था.

ये भी पढ़ें:- कानपुर में वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज से की अश्लील हरकत

यहां कागजों पर चल रही हैं गोशालाएं-
उन्नाव जिले में स्थित सरकारी गोशालाएं सिर्फ कागजों पर ही रह गई हैं. जिस वजह से यहां के आवारा पशु सरकारी अस्पताल में लगे पेड़-पौधे और हरी घास को ही चारा बना लिया है. यही कारण है कि से अस्पताल परिसर की सुंदरता भी भंग हो रही है.

स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुछ जानवर घुसे हुए थे. उस समय मैं अस्पताल में नहीं था. मैं टीम के साथ विजिट पर था. मैं जब यहां आया तो इस बार में जानकारी हुई. मैंने सारे जानवरों को बाहर कराया. अस्पताल में दो गेट हैं. एक गेट टीम के आने की वजह से खुला रह गया, शायद वहीं से जानवर घुस आए होंगे.
-डॉ. राजेश वर्मा, अधीक्षक

गोशाला का निर्माण कराया जा रहा था. वह एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा. उसके बाद जो भी आवारा जानवर हैं उनको वहां शिफ्ट करा दिया जाएगा. मेरे यहां इस समय 17 गोशाला हैं. वह संचालित हैं, लेकिन किसी भी ग्रामवासी द्वारा कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. हम लोग उसे अपने प्रयास से बनवा रहे हैं.
-धीरेंद्र यादव, एडीओ पंचायत

उन्नाव: जनपद के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा पशुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, जबकि आवारा पशुओं के भरण-पोषण के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गो संवर्धन आयोग बनाकर करोड़ों का बजट पास किया था, लेकिन उन्नाव में गोशाला के नाम पर जमकर धांधली हो रही है.

जानकारी देते एडीओ पंचायत.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूम रहे मवेशी-
मियागंज के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा मवेशी घूम रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोशाला और भरण पोषण के लिए करोड़ों का बजट पास किया था.

ये भी पढ़ें:- कानपुर में वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज से की अश्लील हरकत

यहां कागजों पर चल रही हैं गोशालाएं-
उन्नाव जिले में स्थित सरकारी गोशालाएं सिर्फ कागजों पर ही रह गई हैं. जिस वजह से यहां के आवारा पशु सरकारी अस्पताल में लगे पेड़-पौधे और हरी घास को ही चारा बना लिया है. यही कारण है कि से अस्पताल परिसर की सुंदरता भी भंग हो रही है.

स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुछ जानवर घुसे हुए थे. उस समय मैं अस्पताल में नहीं था. मैं टीम के साथ विजिट पर था. मैं जब यहां आया तो इस बार में जानकारी हुई. मैंने सारे जानवरों को बाहर कराया. अस्पताल में दो गेट हैं. एक गेट टीम के आने की वजह से खुला रह गया, शायद वहीं से जानवर घुस आए होंगे.
-डॉ. राजेश वर्मा, अधीक्षक

गोशाला का निर्माण कराया जा रहा था. वह एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा. उसके बाद जो भी आवारा जानवर हैं उनको वहां शिफ्ट करा दिया जाएगा. मेरे यहां इस समय 17 गोशाला हैं. वह संचालित हैं, लेकिन किसी भी ग्रामवासी द्वारा कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. हम लोग उसे अपने प्रयास से बनवा रहे हैं.
-धीरेंद्र यादव, एडीओ पंचायत

Intro:उन्नाव::-- तहसील हसनगंज क्षेत्र के मियागंज अस्पताल में आवारा पशुओं को सुरक्षित गौशाला तक पहुंचाने और उनके भरण-पोषण के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गौ संवर्धन आयोग बनाकर करोड़ों का बजट पास किया था लेकिन उन्नाव में गौशाला के नाम पर जमकर हो रही धांधली यहां से कागजों पर ही चलाई जा रही गौशालाओं यही वजह है कि मियां गंज में अस्पताल में भी आवारा पशुओं का ठिकाना बना हुआ है


Body:मियागंज के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा घूम रहे मवेशी जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गौशाला और भरण पोषण के लिए करोड़ों का बजट पास किया था कल कुछ जानवर घुसे हुए थे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जो कि मैं नहीं था हमारे यहां एक टीम आई हुई थी उस टीम के साथ विजिट पर था मैं आया तुरंत हमको बताया गया तुरंत मैंने उनको जानवरों को जितने भी स्लीपर हैं और उनको बाहर कराया मैंने उनकी ड्यूटी भी लगा कर रखी है कोई जानवर ना घुसने पाए मेरे पास दो गेट हैं एक गेट कल टीम के आने की वजह से खुला रह गया शायद वहीं से जानवर घुस आए होंगे और इस बात को जो कि आवारा जानवर आज आए हैं जो उचित विभाग है उसको मैं पत्र भी लिख लूंगा कि थोड़ा सा ख्याल रखा जाए क्योंकि कैंपस में अभी-अभी जिला प्रशासन के निर्देश द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया है पौधे हैं छोटे हैं या कैंपस में छोटे बच्चे भी आते हैं माता पिता के साथ इलाज के लिए आते हैं जो नुकसान हुआ होगा अब यही किया जा सकता है जो उचित विभाग है उसको हम पत्र के माध्यम से लेटर लिखते हैं बाइट अधीक्षक डॉक्टर राजेश वर्मा


Conclusion:उन्नाव में सरकारी गौशालाये सिर्फ कागजों पर ही रह गई है यहां के आवारा पशुओं ने सरकारी अस्पताल में पेड़ और हरी घास को ही बनाने लगे अपनी भूख मिटाने के लिए चारा इसके बारे में मियागंज के सचिव से बात करी गई है तो उसने उसने बताया है कि गौशाला का निर्माण कराया जा रहा था वह एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा उसके बाद जानवर जो भी आवारा हैं उसके बाद वहां सिप्ट करा दिए जाएंगे मेरे यहां इस समय 17:00 जो गौशाला हैं वह संचालित हैं स्किन उसमें क्षमता 20 या 22 जो भी है उतने जानवर हम लोगों ने रख लिए हैं लेकिन किसी भी ग्रामवासी द्वारा कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा है की वह जानवर घूम रहे हैं जाकर बांध दे जितने भी वहां हम लोगों ने अपने प्रयास से बनवा रहे हैं कोई भी पब्लिक आदमी जाकर आज तक मेरी गौशाला में सुप्रिया के चार जानवर आवारा है जो हम लोगों को दिखे जिन लोगों पर जितना बालम लोगों ने प्रयास किया उतने बार हम लोगों ने प्रयास कर दिया प्रयास मेरा जारी है जितना कोशिश कर रहे हैं जितना मिल रहे हैं वह हम उसमें करा रहे हैं अगर किसी को है गौशाला बनी है यह तो सभी को जानकारी गांव में हो जाती है तो वह जान वहां पर सेट कर सकता है बाइक एडीओ पंचायत धीरेंद्र यादव उन्नाव अंकित दीक्षित 9169728040
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.