उन्नावः बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव बेवली इस्लामाबाद में बंद पड़े कारखाने के पास चिड़ियों के शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में सैंपल लेने के बाद मरी हुई चिड़ियों को दफन कर दिया गया. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.
गांव बेवली इस्लामाबाद निवासी श्रवण कुमार तिवारी पुत्र राजकुमार के बंद पड़े कारखाने में बने छज्जे के नीचे सोमवार सुबह ग्रामीणों ने मरी हुई कई गौरैया देखा. इन मरी हुई चिड़ियों को कुत्ते नोच रहे थे. यह खबर पूरे गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई. मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा.
मामले की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सचान के निर्देशन में पशुधन प्रसार अधिकारी देवानंद मौके पर पहुंचे, जहां से उन्होंने सैंपल लेकर शेष शवों को मिट्टी में दफन करवा दिया. वहीं एक साथ इतनी चिड़ियों के शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं.
मरी हुई चिड़ियों की संख्या लगभग 7 है. प्रथम दृष्टया पक्षियों की सर्दी से मौत होना प्रतीत हो रहा है. एहतियात के तौर पर सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
-डॉ. राहुल सचान, पशु चिकित्सा अधिकारी