उन्नावः कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद लगभग 8 महीने बाद मंगलावार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित अपनी विधानसभा भगवंत नगर पहुंचे. विधानसभा क्षेत्र पहुंचते ही सबसे पहले पतित पावनी मां गंगा तट के किनारे मां चंद्रिका के दरबार पहुंचकर मां के चरणों में मत्था टेका और पूजन अर्चन किया.
मां के मंदिर में टेका मत्था
कोरोना महामारी के चलते विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित काफी दिनों से अपने निर्वाचित क्षेत्र भगवंतनगर नहीं आ पाए थे. जबकि पहले वे समय-समय पर भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से रूबरू होकर कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं का निराकरण करते रहते थे. काफी लम्बे अंतराल के बाद मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले मां चंद्रिका के दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से बक्सर में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुनीं.
लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल में लोगों से मिले विधानसभा स्पीकर
दर्शन के बाद विधानसभा अध्यक्ष बीघापुर कस्बा स्थित लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल पहुंचे और कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष के साथ उनके पुत्र दिलीप दीक्षित, उप जिलाधिकारी बीघापुर दयाशंकर पाठक, क्षेत्राधिकारी बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया सहित क्षेत्र के आला अधिकारी मौजूद रहे.