ETV Bharat / state

उन्नाव में दिखा ईटीवी भारत का असर, जर्जर आवासों की मरम्मत के लिए जारी हुई राशि - यूपी पुलिस

यूपी के उन्नाव के असोहा पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों के लिए बनी आवासीय बिल्डिंग अब जर्जर हो चुकी है. ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को दिखाये जाने पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए जर्जर आवासों का निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही.

एसपी ने जर्जर आवासों का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 12:43 PM IST

उन्नाव: उन्नाव शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित असोहा पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों के लिए 1905 में ब्रिटिश हुकूमत में बनी आवासीय बिल्डिंग अब जर्जर हो चुकी है. यहां पुलिसकर्मी मौत की छत के नीचे रहने को मजबूर हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

जर्जर आवासों की मरम्मत के लिए जारी की गई राशि.


जर्जर आवासों की खबर चलने के बाद उन्नाव एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जर्जर आवासों का निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही है. उन्होंने असोहा थाना इंचार्ज को जर्जर आवासों को देख जल्द मरम्मत कराए जाने के लिए कहा है. एसपी ने थाने में बने दारोगा-सिपाहियों के आवासों को देखा, जिसमें कई कमरों की छत से पानी टपकता मिला. वहीं थाने की मेस की जर्जर हालत को देखकर तत्काल सही कराने का आदेश दिया.

etv bharat
एसपी ने जर्जर आवासों का निरीक्षण किया.

पढ़ें:- उन्नाव: न हुकूमत, न चिंता हुक्मरानों को, मौत के साये में सो रहे पुलिसकर्मी

बता दें कि गिरते प्लास्टर और बारिश में टपकती बूंदों के बीच दहशत में रहकर पुलिसकर्मी यहां रात गुजारने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं बारिश में तो पुलिसकर्मियों के खाने तक का इंतजाम तक नहीं हो पाता है.

उन्नाव: उन्नाव शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित असोहा पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों के लिए 1905 में ब्रिटिश हुकूमत में बनी आवासीय बिल्डिंग अब जर्जर हो चुकी है. यहां पुलिसकर्मी मौत की छत के नीचे रहने को मजबूर हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

जर्जर आवासों की मरम्मत के लिए जारी की गई राशि.


जर्जर आवासों की खबर चलने के बाद उन्नाव एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जर्जर आवासों का निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही है. उन्होंने असोहा थाना इंचार्ज को जर्जर आवासों को देख जल्द मरम्मत कराए जाने के लिए कहा है. एसपी ने थाने में बने दारोगा-सिपाहियों के आवासों को देखा, जिसमें कई कमरों की छत से पानी टपकता मिला. वहीं थाने की मेस की जर्जर हालत को देखकर तत्काल सही कराने का आदेश दिया.

etv bharat
एसपी ने जर्जर आवासों का निरीक्षण किया.

पढ़ें:- उन्नाव: न हुकूमत, न चिंता हुक्मरानों को, मौत के साये में सो रहे पुलिसकर्मी

बता दें कि गिरते प्लास्टर और बारिश में टपकती बूंदों के बीच दहशत में रहकर पुलिसकर्मी यहां रात गुजारने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं बारिश में तो पुलिसकर्मियों के खाने तक का इंतजाम तक नहीं हो पाता है.

Intro:उन्नाव में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है जर्जर आवासों की खबर चलने के बाद उन्नाव एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर बुधवार को जर्जर आवासों का निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की बात कही है। उन्होंने असोहा थाना इंचार्ज को जर्जर आवासों को देख जल्द मरम्मत कराए जाने के लिए कहा है।

Body: एसपी ने थाने में बने दरोगा सिपाहियों के आवासों को देखा जिसमें कई के आवास की छत से पानी टपकता मिला वहीं थाने की मेष की जर्जर हालत को देखकर एसपी चौक गए एसपी ने थाना अध्यक्ष संतोष सिंह से पूछा कि ऐसी हालत में मेस चल रहा है और इसकी सूचना नहीं दी गई जिस पर एसपी ने थानाध्यक्ष को इसको तत्काल सही कराने का आदेश दिया।Conclusion:वही आपको बता दूं दो दिन पहले ईटीवी भारत ने असोहा थाना परिसर में बने जर्जर आवासों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिस खबर को संज्ञान में लेते हुए उन्नाव एसपी ने बुधवार को थाने का निरीक्षण किया और जर्जर आवासों को जल्द दुरुस्त कराने का आदेश दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.