उन्नाव: जिले से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने एक बार फिर रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की. साक्षी महाराज ने 2014 में 3 लाख 12 हजार वोटों का अपना रिकार्ड तोड़ते हुए इस बार 4 लाख 956 वोटों से विजय प्राप्त किया है. इस लोक सभा चुनाव में साक्षी महाराज को कुल 7 लाख 3 हजार 507 मत मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गठबंधन प्रत्याशी रहे अरुण शंकर शुक्ला को 302551 मत मिले.
अपनी जीत के बाद प्रमाण पत्र लेने पहुंचे साक्षी ने जीत का श्रेय मोदी के साथ-साथ उन्नाव की जनता को भी दिया. इस दौरान साक्षी महाराज के समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला.
इस जीत के लिए मैं अपने उन्नाव की जनता का आभार प्रकट करता हूं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से मैं 4 लाख से अधिक मतों से विजयी हुआ.
-साक्षी महाराज