उन्नाव: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का बयान फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल में ही 2024 का चुनाव छोटी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ने की बात कही थी. इसी बयान को लेकर साक्षी महाराज ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल, ममता, राजनीति के पप्पू राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत डेढ़ दर्जन लोग पीएम बनना चाहते हैं. सभी मेढक एक तराजू में नहीं तौले जा सकते. इन मेंढकों को तराजू में कौन तौलेगा.
साक्षी महाराज ने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई है. जनता ने पीएम मोदी पर फिर से भरोसा जताया है. इसके लिए गुजरात की जनता का आभार जताता हूं. वहीं, हिमाचल में हुई बड़ी हार को लेकर कहा कि वहां की हार को लेकर समीक्षा की जाएगी. खामियों को दूर किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने केजरीवाल, अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर निशाना साधा.