उन्नाव : उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज का वोट मांगने का नया अंदाज देखने को मिला. एक सभा को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि मैं सन्यासी हूं और आपके दरवाजे भीख मांगने आया हूं, अगर एक सन्यासी को मना किया तो वह आपकी गृहस्थी के पुण्य ले जाएगा और अपने पाप दे जाएगा.
दरअसल उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज अपने तरह-तरह के बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसा ही एक बयान उन्होंने उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. साक्षी महाराज ने शास्त्र का हवाला देकर जनसभा में जनता को डराया. साक्षी महाराज जनसभा में अपने लिए प्रचार-प्रसार कर जनता से वोट मांग रहे थे. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने धमकी भरे अंदाज में वोट मांगा.
साक्षी महाराज ने कहा, मैं सन्यासी हूं, अगर आप मुझे विजयी बनाओगे तो काम करूंगा, नहीं तो मंदिर में जाकर भजन-कीर्तन करूंगा. आज मैं आपके पास वोट मांगने आया हूं. मैं एक सन्यासी हूं, जो आपके दरवाजे पर आया है, अगर मुझको नाराज कर दिया तो आप की गृहस्थी के पुण्य मैं ले जाऊंगा और अपने पाप दे जाऊंगा. यह शास्त्र में लिखा है. मैं कोई दौलत मांगने नहीं आया हूं. मैं वोट मांगने आया हूं.