उन्नाव: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर प्रसव पीड़िता के उपचार में लगातार लापरवाही बरतते रहे. डॉक्टरों ने शाम को अस्पताल के बाहर से निजी पैथोलॉजी से अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. पैथोलॉजी जाते समय प्रसूता का प्रसव हो गया है. वहीं नवजात की मौके पर मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा किया.
महिला जिला अस्पताल में नवाजात की मौत से हंगामा
- जिला अस्पताल से डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है.
- सदर इलाके के शिवनगर की पूजा मिश्रा को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
- अस्पताल में ही दोपहर बाद प्रसूता की तबियत और बिगड़ गई.
- परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर लगातार इलाज में लापरवाही बरतते रहे, जिससे तबीयत और बिगड़ती गई.
- शाम के समय प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डॉक्टरों ने निजी पैथोलॉजी से अल्ट्रासाउंड कराने को कहा.
- अल्ट्रासाउंड के लिए जाते समय, जिला अस्पताल की गैलरी में ही प्रसूता ने नवजात को जन्म दे दिया.
- जन्म के थोड़े ही देर बाद नवजात बेटी की मौत हो गई.
- नवजात की मौत से गुस्साये परिजनों ने प्रसव कक्ष में घुसकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया.
- नाराज परिजनों ने नर्सिंग स्टेशन के पास लगे गेट को तोड़ डाला, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं परिजनों की डॉक्टरों से तीखी झड़प भी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
जिला अस्पताल में प्रसूता के नवजात की मौत का मामला सामने आया है. प्रसूता और उसके परिजनों से बात की है. डॉक्टर और स्टाफ ने अल्ट्रासाउंड के लिए प्रसूता को नहीं भेजा. फिर भी मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ अंजू द्विवेदी, सीएमएस ,महिला जिला अस्पताल