उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में जाकर पलट गई. इससे कार में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया. जबकि 6 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, सीएम योगी ने उन्नाव में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान निवासी राम मिलन (70) बुधवार को अपने परिवार के साथ कार से गोंडा जा रहे थे. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी पर गांव हैबतपुर के पास ड्राइवर को झपकी आ गई और वह संतुलन खो बैठा. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर पलट गई. तभी लखनऊ की ओर से आ रही एक कार की इससे भिड़ंत हो गई, लेकिन दूसरी कार में सवार लोगों को चोटें नहीं आईं.
हादसे में राम मिलन, उसकी पत्नी शांति देवी, पुत्र मुकेश (38), मुकेश की पत्नी लक्ष्मी, मुकेश की पुत्री गीता, कुसुम (34), पत्नी कमलेश चिंतल, पुत्र रामकिशोर पवन (23), पुत्र राम मिलन ख्याति और कमलेश की 6 माह की पुत्री घायल हो गए. आसपास के लोग घायलों को बांगरमऊ सीएससी ले गए. यहां चिकित्सकों ने चिंतल, पवन, ख्याति को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : कन्नौज में दारोगा की कार ने ननिहाल आए मासूम को रौंदा, इलाज के दौरान मौत
दूसरे कार चालक हरदीप सिंह निवासी बीपी तोहरा थाना बादशाह से पटियाला पंजाब जा रहे थे. वह इस घटना में बाल-बाल बच गए. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह, कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला और बेहटा प्रभारी रमेश चंद साहनी मौके पर पहुंचे. शवों को जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप