ETV Bharat / state

उन्नाव: नगर पंचायत के सोलर वाटर टैंको में धांधली का आरोप - सोलर वाटर टैंक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नगर पंचायत में लगे सोलर वाटर टैंकों में धांधली का मामला सामने आया है. एक शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की थी, लेकिन जब इसकी जांच हुई तो शिकायतकर्ता को बताए बिना ही इसकी जांच कर दी गई.

नगर पंचायत के सोलर वाटर टैंको में धांधली .
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:15 PM IST

उन्नाव: अब से लगभग 6 माह पूर्व नगर पंचायत न्योतनी में तीन सोलर वाटर टैंक लगभग 16 लाख की लागत से लगाए गए थे. ये वाटर टैंक लगते ही खराब होने लगे थे, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिशासी अधिकारी से लेकर मुख्यमन्त्री तक से की थी. इस मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई थी.

जानकारी देते जांच अधिकारी.

6 माह पूर्व ही लगाए गए थे सोलर वाटर टैंक
हसनगंज की नगर पंचायत न्योतनी में अभी 6 माह पूर्व ही चौदहवें वित्त योजना के ने तीन सोलर वाटर टैंक लगाए थे, जो एक माह भी ठीक से नहीं चल सके. नगर वासियों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से ज्यादा पैसे बचाने के चक्कर में यह कार्य मानक विहीन कराया गया है.

शिकायतकर्ता का आरोप-
जो टंकिया लगाई गई हैं. उनके मानक पूरे नहीं हैं और न ही आएसआई प्रमाणित पाइप है. टंकी बेस भी बहुत ही कमजोर बनाया गया है जो कभी भी गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. इसके साथ इसकी टेन्डर प्रकिया में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीते सरवाइवर्स ने बयां की अपनी कहानी

शिकायतकर्ता के आरोपों की एक बार पुनः जांच की जाएगी और शिकायतकर्ता को पहले ही अवगत कराया जाएग, जिससे उनके समक्ष जांच की जायेगी.
-अनिल कुमार गुप्ता,जांच अधिकारी

उन्नाव: अब से लगभग 6 माह पूर्व नगर पंचायत न्योतनी में तीन सोलर वाटर टैंक लगभग 16 लाख की लागत से लगाए गए थे. ये वाटर टैंक लगते ही खराब होने लगे थे, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिशासी अधिकारी से लेकर मुख्यमन्त्री तक से की थी. इस मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई थी.

जानकारी देते जांच अधिकारी.

6 माह पूर्व ही लगाए गए थे सोलर वाटर टैंक
हसनगंज की नगर पंचायत न्योतनी में अभी 6 माह पूर्व ही चौदहवें वित्त योजना के ने तीन सोलर वाटर टैंक लगाए थे, जो एक माह भी ठीक से नहीं चल सके. नगर वासियों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से ज्यादा पैसे बचाने के चक्कर में यह कार्य मानक विहीन कराया गया है.

शिकायतकर्ता का आरोप-
जो टंकिया लगाई गई हैं. उनके मानक पूरे नहीं हैं और न ही आएसआई प्रमाणित पाइप है. टंकी बेस भी बहुत ही कमजोर बनाया गया है जो कभी भी गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. इसके साथ इसकी टेन्डर प्रकिया में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीते सरवाइवर्स ने बयां की अपनी कहानी

शिकायतकर्ता के आरोपों की एक बार पुनः जांच की जाएगी और शिकायतकर्ता को पहले ही अवगत कराया जाएग, जिससे उनके समक्ष जांच की जायेगी.
-अनिल कुमार गुप्ता,जांच अधिकारी

Intro:उन्नाव:-- अब से लगभग 6 माह पूर्व नगर पंचायत न्योतनी में तीन सोलर वाटर टैंक लगभग 16 लाख की लागत से लगाई गई थी जो लगते ही खराब होने लगी थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों अधिशासी अधिकारी से लेकर मुख्यमन्त्री तक को की थी जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को जाँच सौपी गई थी।
सिटी मजिस्ट्रेट जांच के लिए नगर पंचायत न्योतनी पहुचे भी थे पर उन्होंने शिकायत कर्ता को सूचित नही किया था जिससे नाराज शिकायत कर्ता इमरान अहमद ने पुनः जांच अपनी उपस्थिति में कराने की मांग की है।

Body:ज्ञात हो हसनगंज की नगर पंचायत न्योतनी में अभी 6 माह पूर्व ही चौदहवाँ वित्त योजना के द्वारा तीन सोलर वाटर टैंक लगाए गए थे। जो एक माह भी ठीक से नही चल पाये थे।
जिसपर नगर वासियों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से ज्यादा पैसे बचाने के चक्कर मे यह कार्य मानक विहीन कराया गया है।

शिकायत कर्ता इमरान अहमद ने कई जगह शिकायत की थी पर कोई कार्यवाही नही हुई थी।
उनका कहना था कि जो टंकिया लगाई गई है उनके मानक पूरे नही है न ही isi प्रमाणित पाइप है न ही टंकी बेस भी बहुत ही कमजोर बनाया गया है जो कभी भी गिर सकता है जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।और इसके साथ इसकी टेन्डर प्रकिया में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई है|

वहीं जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि शिकायत कर्ता के आरोपों की एक बार पुनः जांच की जाएगी और शिकायत कर्ता को पहले ही अवगत कराया जाएगा जिससे उसके समक्ष जांच की जायेगी|

बाइट शिकायत करता इमरान अहमद
Conclusion:यूपी उन्नाव जिले में सरकार के तमाम दावे तब फेल हो जाते है जब सरकार की जनहित योजनाओं में भ्रष्टाचार होने लगता है मामला है नगर पंचायत न्योतनी में लगे सोलर वाटर टैंको में मानक विहीन कार्य किया गया |

बाइट सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गुप्ता जांच अधिकारी

उन्नाव
अंकित दीक्षित
99169728040
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.