उन्नाव: अब से लगभग 6 माह पूर्व नगर पंचायत न्योतनी में तीन सोलर वाटर टैंक लगभग 16 लाख की लागत से लगाए गए थे. ये वाटर टैंक लगते ही खराब होने लगे थे, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिशासी अधिकारी से लेकर मुख्यमन्त्री तक से की थी. इस मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई थी.
6 माह पूर्व ही लगाए गए थे सोलर वाटर टैंक
हसनगंज की नगर पंचायत न्योतनी में अभी 6 माह पूर्व ही चौदहवें वित्त योजना के ने तीन सोलर वाटर टैंक लगाए थे, जो एक माह भी ठीक से नहीं चल सके. नगर वासियों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से ज्यादा पैसे बचाने के चक्कर में यह कार्य मानक विहीन कराया गया है.
शिकायतकर्ता का आरोप-
जो टंकिया लगाई गई हैं. उनके मानक पूरे नहीं हैं और न ही आएसआई प्रमाणित पाइप है. टंकी बेस भी बहुत ही कमजोर बनाया गया है जो कभी भी गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. इसके साथ इसकी टेन्डर प्रकिया में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीते सरवाइवर्स ने बयां की अपनी कहानी
शिकायतकर्ता के आरोपों की एक बार पुनः जांच की जाएगी और शिकायतकर्ता को पहले ही अवगत कराया जाएग, जिससे उनके समक्ष जांच की जायेगी.
-अनिल कुमार गुप्ता,जांच अधिकारी