उन्नाव: प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुरू हुए जनता कर्फ्यू की समय सीमा समाप्त होते ही उन्नाव में सड़कों पर चहलकदमी बढ़ गई है. लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं की चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर आने लगे हैं. वहीं दुकानदारों ने दुकानें खोली और सामान लगाना शुरू कर दिया. वहीं जिन सड़कों पर कल सन्नाटा छाया हुआ था उन पर गाड़ियां रफ्तार भरने लगी है. साथ ही सवारी वाहन सवारियों की तलाश में निकल पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें: उन्नाव में जनता कर्फ्यू का असर, बॉर्डर जिलों से आने वाले लोगों की हो रही थर्मल स्कैनिंग