उन्नाव: जनपद में कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए 43 कैदियों में 9 कैदी अभी तक वापस नहीं लौटे हैं, जिसको लेकर जेल प्रशासन ने एसपी उन्नाव को पत्र लिखा है, जिसके बाद एसपी उन्नाव ने थाना स्तर पर स्पेशल टीम बनाई है और कैदियों को वापस जेल में लाने के लिए लगाया गया है.
कोरोना संक्रमण के दौरान छोड़े गए थे कैदी
कोरोना से बचाव और जेल में बंदियों की संख्या कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने 30 मार्च को शासनादेश जारी कर दोष सिद्ध कैदियों को पैरोल देने का निर्णय लिया था. इसके तहत 2 अप्रैल को 31 और 10 अप्रैल को 12 कैदियों को पैरोल दी गई थी, इसके बाद 3 बार में आठ-आठ सप्ताह की पैरोल बढ़ाई गई है.
पैरोल समाप्त होने के बाद वापस नहीं लौट रहे कैदी
पैरोल समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे कर 34 कैदी तो वापस आ गए, लेकिन 9 कैदियों ने अभी तक वापसी नहीं की है. बता दें कि, कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए कैदियों को नवंबर तक वापसी करनी थी, लेकिन अभी तक लगभग 9 कैदियों ने वापसी नहीं की है. वहीं उन्नाव जेल अधीक्षक एके सिंह बीते दिनों उन्नाव एसपी आनन्द कुलकर्णी को पत्र लिख चुके हैं और पैरोल पर गए कैदियों को पकड़ने की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक से जेल अधीक्षक ने लगाई गुहार
एसपी उन्नाव आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि जेल अधीक्षक का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कुछ लोग पैरोल पर गए थे, लेकिन वे मीसिंग है. एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि जिस पर सभी थानों पर टीमों का गठन करके उनको ट्रेस किया जा रहा है. उन्हें ट्रेस करके उनको वापस जेल भेजा जाएगा. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है.