उन्नाव: भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत AEPS की शुरुआत की है. इससे कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से सीधे ही पैसों का भुगतान कर सकता है. जनपद के जगत नगर गांव में सोमवार को भारतीय डाक विभाग के ब्रांच पोस्ट मास्टर घर-घर जाकर AEPS से लोगों का पैसा निकालते नजर आए. पोस्ट मास्टर सुभाष चंद्र तिवारी से पैसे पाकर ग्रामीण काफी खुश दिखे.
पोस्ट मास्टर ने बताया कि कोरोना महामारी न फैले इसलिए ऐसा किया जा रहा है. बैंकों में लोग भीड़ लगाने लगे थे, जिसकी वजह से सरकार के निर्देशानुसार सभी डाककर्मी लोगों के घर-घर जाकर AEPS से पैसे निकाल रहे हैं. AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से किसी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. पहले विड्राल लिमिट ₹25,000 थी, लेकिन अब लिमिट बढ़ाकर ₹50,000 कर दी गई है. यह योजना लॉकडाउन के बाद भी चलती रहेगी.
उन्नाव: लॉकडाउन के दौरान पोस्टमास्टर घर-घर जाकर AEPS से कर रहे मनी विड्रॉल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बैंकों में भीड़ इकठ्ठा होने लगी थी. इस भीड़ को कम करने के लिए सरकार के निर्देश पर भारतीय डाक विभाग के ब्रांच पोस्ट मास्टर ने घर-घर जाकर AEPS से लोगों को पैसे निकालकर दिए.
उन्नाव: भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत AEPS की शुरुआत की है. इससे कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से सीधे ही पैसों का भुगतान कर सकता है. जनपद के जगत नगर गांव में सोमवार को भारतीय डाक विभाग के ब्रांच पोस्ट मास्टर घर-घर जाकर AEPS से लोगों का पैसा निकालते नजर आए. पोस्ट मास्टर सुभाष चंद्र तिवारी से पैसे पाकर ग्रामीण काफी खुश दिखे.
पोस्ट मास्टर ने बताया कि कोरोना महामारी न फैले इसलिए ऐसा किया जा रहा है. बैंकों में लोग भीड़ लगाने लगे थे, जिसकी वजह से सरकार के निर्देशानुसार सभी डाककर्मी लोगों के घर-घर जाकर AEPS से पैसे निकाल रहे हैं. AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से किसी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. पहले विड्राल लिमिट ₹25,000 थी, लेकिन अब लिमिट बढ़ाकर ₹50,000 कर दी गई है. यह योजना लॉकडाउन के बाद भी चलती रहेगी.