ETV Bharat / state

उन्नाव: लॉकडाउन के दौरान पोस्टमास्टर घर-घर जाकर AEPS से कर रहे मनी विड्रॉल - यूपी में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बैंकों में भीड़ इकठ्ठा होने लगी थी. इस भीड़ को कम करने के लिए सरकार के निर्देश पर भारतीय डाक विभाग के ब्रांच पोस्ट मास्टर ने घर-घर जाकर AEPS से लोगों को पैसे निकालकर दिए.

पोस्ट मास्टर घर-घर जाकर AEPS से कर रहें मनी विड्रॉल
पोस्ट मास्टर घर-घर जाकर AEPS से कर रहें मनी विड्रॉल
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:56 PM IST

उन्नाव: भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत AEPS की शुरुआत की है. इससे कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से सीधे ही पैसों का भुगतान कर सकता है. जनपद के जगत नगर गांव में सोमवार को भारतीय डाक विभाग के ब्रांच पोस्ट मास्टर घर-घर जाकर AEPS से लोगों का पैसा निकालते नजर आए. पोस्ट मास्टर सुभाष चंद्र तिवारी से पैसे पाकर ग्रामीण काफी खुश दिखे.

पोस्ट मास्टर ने बताया कि कोरोना महामारी न फैले इसलिए ऐसा किया जा रहा है. बैंकों में लोग भीड़ लगाने लगे थे, जिसकी वजह से सरकार के निर्देशानुसार सभी डाककर्मी लोगों के घर-घर जाकर AEPS से पैसे निकाल रहे हैं. AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से किसी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. पहले विड्राल लिमिट ₹25,000 थी, लेकिन अब लिमिट बढ़ाकर ₹50,000 कर दी गई है. यह योजना लॉकडाउन के बाद भी चलती रहेगी.

उन्नाव: भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत AEPS की शुरुआत की है. इससे कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से सीधे ही पैसों का भुगतान कर सकता है. जनपद के जगत नगर गांव में सोमवार को भारतीय डाक विभाग के ब्रांच पोस्ट मास्टर घर-घर जाकर AEPS से लोगों का पैसा निकालते नजर आए. पोस्ट मास्टर सुभाष चंद्र तिवारी से पैसे पाकर ग्रामीण काफी खुश दिखे.

पोस्ट मास्टर ने बताया कि कोरोना महामारी न फैले इसलिए ऐसा किया जा रहा है. बैंकों में लोग भीड़ लगाने लगे थे, जिसकी वजह से सरकार के निर्देशानुसार सभी डाककर्मी लोगों के घर-घर जाकर AEPS से पैसे निकाल रहे हैं. AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से किसी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. पहले विड्राल लिमिट ₹25,000 थी, लेकिन अब लिमिट बढ़ाकर ₹50,000 कर दी गई है. यह योजना लॉकडाउन के बाद भी चलती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.