उन्नाव: जिले में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त है. लोग लॉकडाउन का पालन करतें करते नजर नही आ रहे हैं. वहीं दूसरे जिलों से लोग वाहनों से लखनऊ-कानपुर हाइवे से गुजर रहे हैं.
इसको लेकर एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में जाजमऊ गंगापुल पर अभियान चलाया गया. इस दौरान कानपुर और लखनऊ की तरफ से लोग आने जाने वाले लोगों को पूछताछ की गई. इसके साथ ही ट्रकों की जांच भी की गई.
बता दें कि लॉकडाउन के समय में ट्रकों से बड़ी संख्या में लोग सफर तय कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को निकलने की अनुमति दे रही है, लेकिन लोग इन ट्रकों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना चाह रहे हैं.
पुलिस ने अभियान चलाते हुए सवारियों को ट्रकों से उतारा और ट्रकों को वापस भेज दिया. वहीं कुछ लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े होने का दावा करते हुए पुलिस से बात करते भी नजर आए. हालांकि पुलिसकर्मियों ने जांच के बाद ही लोगों को जाने दिया गया. लॉकडाउन के समय बाहर निकले लोगों को फटकार भी लगाई गई.
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी को रोक दिया गया है. जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. वहीं लोगों से कहा गया है कि जो जहां से हैं वहीं रहें.
-विनोद कुमार पांडेय, एडिशनल एसपी