उन्नाव: जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधावार को उन्नाव में पुरवा थाना क्षेत्र में स्थित चमियानी गांव से पुरवा पुलिस ने 1148 साड़ियां जब्त की हैं. बता दें कि ये साड़ियां वोटरों को लुभाने के लिए वितरित की जानी थीं. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उन्नाव के चमियानी गांव में प्रधान प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए 7 बंडल साड़ियों को मंगवाया था. तभी किसी विपक्षी प्रत्याशी ने पुरवा पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद पुरवा इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ जाकर प्रधान प्रत्याशी के घर पर छापेमारी की तो वहां से 1148 साड़ियां बरामद हुईं हैं. पुलिस ने 4 प्रधान प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार, पीयूष कुमार, महेश प्रसाद, अजमेरी खां के खिलाफ कार्रवाई की है.