उन्नाव: जिले के एसपी की एक बड़ी संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर अपनी दिव्यांग मां को लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद जब दिव्यांग मां पुलिस से गुहार लगाने पहुंची तो सफीपुर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई का कोरम पूरा करना शुरू कर दिया. इसी बीच एसपी कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. घायल महिला ने न्याय की आस में एसपी को अपनी आपबीती बताने के लिए एसपी की गाड़ी के पास जाने का प्रयास किया, लेकिन इतर इसके न तो एसपी साहब मिले और न ही पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को उनसे मिलने दिया. यही नहीं एसपी साहब गाड़ी के अंदर से तमाशबीन बने देखते भी रहे. हद तो तब हो गई जब सीओ ने महिला को धक्का मारते हुए दांत तोड़ देने की धमकी भी दे डाली.
एसपी ने नहीं सुनी पीड़िता की शिकायत
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा मनझवारा गांव की रहने वाली बुजुर्ग दिव्यांग महिला सावित्री का बेटे रंजीत से शनिवार को विवाद हो गया. इसके बाद रंजीत ने ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाकर अपनी मां, भाभी सुनीता व भाई बलराम के साथ जमकर मारपीट की. बेटे ने दिव्यांग मां को लाठी डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल महिला ने सफीपुर पुलिस से बेटे की करतूत की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई. जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर शान्ति भंग की धारा में चालान की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं इसके बाद शाम करीब 6 बजे एसपी उन्नाव रोहन पी कनय सफीपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. बेटे के जुल्म का दर्द झेल रही दिव्यांग मां ने घायल बहू सुनीता के साथ एसपी से मिलकर अपनी बात रखनी चाही तो एसपी ने गाड़ी से उतरना तो दूर की बात गाड़ी का शीशा तक खोलना मुनासिब नहीं समझा. महिला ने गाड़ी के पास एसपी से मिलना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने उसे धक्का देकर हटा दिया और साहब के इशारे पर ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी.
पुलिस ने महिला के साथ की गाली-गलौच
घायल महिला को पुलिस धक्का देती रही और एसपी रोहन पी कनय गाड़ी के अंदर से ही तमाशा देखते रहे. सीओ सफीपुर ने महिला को धमकाया कि 'दांत तोड़ देंगे तुम्हारे, बहुत परेशान किया है तुमने'. बेटे के जुल्म का शिकार हुई सावित्री ने कैमरे पर अपना दर्द बयांं करते हुए कहा कि पहले तो दिन भर सफीपुर पुलिस न्याय के लिए परेशान करती रही. कप्तान साहब सफीपुर कोतवाली पहुंचे तो उनकी गाड़ी के पास जाकर अपनी बात रखने का प्रयास किया तो पुलिस वालों ने धक्का देकर उन्हें हटा दिया. पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ गाली-गलौच भी की और कप्तान साहब गाड़ी में बैठकर सब कुछ देखते रहे.
अपर पुलिस अधीक्षक ने आरोपों को नकारा
इस पूरे मामले पर उन्नाव अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में पुलिस ने किसी से कोई अभद्रता नहीं की है और इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.