उन्नाव: रविवार को जिले की सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. 2017 में लूट करने वाले लुटेरे रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 50 हजार रुपयों के साथ तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
जानें क्या था पूरा मामला:-
- 2017 में जब महिला प्रवक्ता शहर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख रुपये निकालकर अपनी स्कूटी से जा रही थीं.
- तभी बाइक सवार तीन युवकों ने महिला प्रवक्ता को धक्का देकर पांच लाख रुपये की रकम को लूट लिया था.
- दो साल से पुलिस इन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.
- दो सालों बाद रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
- इन लुटेरों के पास से दो कारतूस, 50 हजार नकद रुपये, महिला प्रवक्ता की चेक बुक और लूट की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: ईटीवी भारत की खबर का असर, डीएम ने किया गंगा तट का निरीक्षण
महिला प्रवक्ता से लूट करने वालों में सरवन यादव निवासी गांव मडिहा पुरथावा थाना औरास, मोनू पंडित निवासी गांव सोनाशी अनंतरामपुर थाना अजीतमल जिला औरैया और सुभाष सोनकर निवासी आदर्श नगर उन्नाव शामिल थे. इनके पास से एक असलहा, दो कारतूस, 50 हजार रुपये नकद रुपये, महिला प्रवक्ता की चेक बुक और लूट की घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.
विनोद कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक