उन्नाव: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोग बुरी तरह बेहाल हैं. हर तरफ गर्मी का सितम जारी है. वहीं, अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. बाजारों से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में नगर पालिका की तरफ से प्याऊ की व्यवस्था न होने से लोग पानी से लोग बाजारों से पानी खरीदकर और अन्य संसाधनों से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं.
पीने के पानी को तरस रहे लोग
- इस भीषण गर्मी और सूरज की तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
- पीने का पानी शहरवासियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है.
- नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं.
- शहर में कहीं भी नगरपालिका ने प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं कराई है.
- लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं.
पूरे शहर में नगर पालिका की तरफ से पानी की किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है. शहर में एक भी प्याऊ नहीं है, जहां राहगीर पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकें. यही नहीं, शहर में कई जगहों पर नगर पालिका की तरफ से लगाए गए वाटर कूलर भी खराब पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से जल संकट गहराता जा रहा है. हम लोग पानी दूर से लेकर आते हैं, वही सारा दिन गर्म-गर्म पीते हैं.
-सुधीर, स्थानीय व्यक्ति
नगरपालिका का दावा हुआ फेल
- हैरत की बात तो यह है कि पानी के लिए तरस रहे शहरवासियों की प्यास बुझाने की बजाय अधिकारी सिर्फ खोखले दावे कर रहे हैं.
- खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक कराने की जगह अधिकारी शहर में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई देने की दलीलें दे रहे हैं.
हमारे द्वारा यह निरंतरता बनाई जा रही है कि कहीं भी पानी की समस्या न हो. जो भी हमारे टैंकर और पाइप लाइनें हैं, उन्हें मैं दुरुस्त कर रहा हूं. कई स्थानों पर प्याऊ के इंतजाम कराए गए हैं. जो जगह छूट गए हैं, वहां प्याऊ का इंतजाम कराया जा रहा है.
-राम पूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका उन्नाव