उन्नाव: प्रदेश सरकार की ओर से धान की खरीद को लेकर दिए गए आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रदेश सरकार ने धान क्रय केद्रों को किसानों का धान खरीदने का आदेश दिया है. इसके बावजूद सरकार के आदेशों को केंद्र प्रभारी और वहां के कर्मचारी नहीं मान रहे हैं. इसकी पोल तब खुली जब एसडीएम बीघापुर दयाशंकर पाठक खुद ही धान खरीद केंद्र पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
एसडीएम जब बीघापुर सरकारी धान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां की तस्वीरें चौकाने वाली थीं. यहां धान क्रय केंद्र में ताला पड़ा हुआ था और केंद्र प्रभारी से लेकर वहां के कर्मचारी तक नदारद मिले. इसके साथ ही वहां पर धान लेकर आए किसान भी परेशानी में दिखे.
इसे भी पढ़ें- डीजीपी का हरदोई दौरा आज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
पूरे मामले को लकेर एसडीएम दयाशंकर पाठक ने फिलहाल कैमरे पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में उन्होंने कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं धान बेचने आए किसान संजीव मिश्र ने बताया कि सुबह से यहां पर कोई नहीं है और ताला लगा हुआ है. किसान का कहना था कि जब एसडीएम आए, तब भी ताला लगा मिला था.