उन्नाव: अपने बयानों को लेकर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. शनिवार को उन्होंने सांसद रमेश बिधूडी के बयान पर चुप्पी साधते हुए कहा कि उन्होंने बयान सुना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जिनके लिए उन्होंने कहा था, शायद उन लोगों ने उनके बयान को सुन लिया है.
उन्नाव विकास भवन में आयोजित दिशा की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महराज पहुंचे थे. इस बैठक में सांसद के साथ-साथ जनपद के समस्त अधिकारी भी शामिल हुए थे. सांसद ने जनपद के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इस बैठक में सांसद ने कुछ अधिकारियों को विकाय कार्यों को लेकर नसीहत भी दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने आज जनपद के 25 हजार किसानों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है. इसके साथ ही जनपद में कुछ दिन बाद इसकी संख्या 25 हजार से बढ़कर 5 लाख तक हो जाएगी. इसके साथ ही एक जनपद से डायरेक्ट 5 लाख लोग इस सेवा से जुड़ जाएंगे.
संसद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सांसद रमेश बिधूड़ी ने जिनके लिए बोला था शायद उन लोगों ने उनके बयान को सुन लिया है. इस वजह से इतना हल्ला मचा हुआ है. लेकिन उन्हें नहीं पता है कि संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा है ? लेकिन इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद प्रकट कर दिया है. इसलिए वह इस मामले में कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-सांसद रमेश बिधूड़ी पर पूर्व विधायक जमीर उल्लाह का हमला, कहा- मुसलमानों की लाशों पर बनेगी 2024 की सरकार
यह भी पढ़ें-Watch : बसपा सांसद दानिश से मिले राहुल गांधी, एकजुटता प्रकट की