उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रही इनोवा कार टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आसीवन कस्बा निवासी राहुल पुत्र प्यारेलाल शनिवार को सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर गया था. जहां से वह देर रात वापस लौट रहा था. इस दौरान लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर बारी थाना गांव के पास सड़क किनारे खड़ी डीसीएम को वह देख नहीं पाया और उसमें पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में बैठै अनिल मौर्य और संदीप सिंह घायल हो गए. जिनको आसीवन पुलिस ने आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने अनिल मौर्या को मृत घोषित कर दिया जबकि संदीप को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. चालक राहुल को मामूली चोट लगी है. पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.