उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उस समय हादसा हो गया, जब दिल्ली से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लोग डिवाइडर से जा टकराए. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है हादसा चालक युवक के नींद में आने से हुआ.
बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने शव को कब्जे में लेकर जिला पोस्टमार्टम भिजवाया व दूसरे घायल व्यक्ति को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद बैरिकेडिंग लगा ग्रामीणों ने गांव को किया सील
आगरा-लखनऊ हाईवे पर घटित दुर्घटना में दिल्ली प्रांत के मुख्य दक्षिणी दिल्ली संजय कुमार यादव अपने साथी जय नारायण के साथ बाइक पर अपने पैतृक निवास बिहार प्रांत के जनपद मधुबनी के थाना सलखन जा रहे थे. तभी बांगरमऊ क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस वे पर गांव देव खरी के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में संजय कुमार की मौत हो गई. जबकि साथी जयनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया.