ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक की मौत - उन्नाव में सड़क हादसा

उन्नाव जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत और 5 घायल हो गए.

etv bharat
उन्नाव में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:13 PM IST

उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ गंगा पुल के पास बुधवार को एक बेकाबू ट्रक ने आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरा हादसा फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में हुआ. यहां एक पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार, जिसमें ई-रिक्शा सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दरअसल, बांगरमाऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर पतासिया गांव निवासी बृजलाल(40) पुत्र हीरालाल अपने गांव के ही ट्रैक्टर चालक जयराम पुत्र चैनू के साथ मंगलवार देर रात कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोर से आलू निकलवाकर अपने गांव वापस आ रहा था, तभी नानामऊ गंगा पुल पार करने के बाद बिल्हौर बांगरमऊ मार्ग पर पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में ट्रैक्टर चालक और ट्राली बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भेजा, जहां पर डॉक्टर ने बृजलाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं. घायल जयराम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पिकअप ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से गुजरे तकिया हुलासी कुआं मार्ग पर एक पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को सफीपुर सीएससी में भर्ती कराया है. फतेहपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे के विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मेले में मची भगदड़, 12 श्रद्धालु घायल

उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ गंगा पुल के पास बुधवार को एक बेकाबू ट्रक ने आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरा हादसा फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में हुआ. यहां एक पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार, जिसमें ई-रिक्शा सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दरअसल, बांगरमाऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर पतासिया गांव निवासी बृजलाल(40) पुत्र हीरालाल अपने गांव के ही ट्रैक्टर चालक जयराम पुत्र चैनू के साथ मंगलवार देर रात कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोर से आलू निकलवाकर अपने गांव वापस आ रहा था, तभी नानामऊ गंगा पुल पार करने के बाद बिल्हौर बांगरमऊ मार्ग पर पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में ट्रैक्टर चालक और ट्राली बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भेजा, जहां पर डॉक्टर ने बृजलाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं. घायल जयराम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पिकअप ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से गुजरे तकिया हुलासी कुआं मार्ग पर एक पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को सफीपुर सीएससी में भर्ती कराया है. फतेहपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे के विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मेले में मची भगदड़, 12 श्रद्धालु घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.