उन्नावः जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के सभी तहसीलों में समाधान दिवस आयोजित की गयी. इस मौके पर बीजेपी सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने संपूर्ण समाधान के मौके पर कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्नाव के डीएम के निर्देश में सभी अधिकारी बहुत कमर्ठता और लगन से काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसकी वजह से मास्क लगाना जरूरी हो गया है.
डीएम ने सुनी समस्याएं
डीएम रविंद्र कुमार ने बांगरमऊ तहसील में संपूर्ण दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना. तहसील दिवस में राजस्व विभाग से 96, पुलिस विभाग से 36, विकास विभाग से 12, शिक्षा विभाग से 4, खाद्य एवं रसद विभाग से 3 और दूसरी 8 शिकायतों को मिलाकर 159 शिकायती आवेदन मिले. जिसमें 7 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया.
समय पर शिकायतों का निपटारा करें अधिकारी
डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं आती हैं, उनका निपटारा किया जाए. अगर शिकायतों के निपटारे से शिकायतकर्ताओं में असंतोष होता है, तो जांच के बाद संबंधित अफसर पर कार्रवाई की जाएगी. सभी अफसर अपने काम को लगन और तत्परता के साथ वक्त पर पूरा करें. शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान मौके पर ही हो.