उन्नाव : चलने फिरने में असमर्थ लोगों के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है. जो राशन की दुकान पर नहीं पहुंच सकते हैं अब उन्हें उनके घर पर ही हर माह का राशन पहुंचाया जाएगा. इसके लिए उन्नाव के डीएसओ ने खाद्य निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
शासन की मंसा के अनुरूप हर गरीब को राशन मिले इसके लिए शासन ने ही ईपोस मशीन की व्यवस्था से धांधली रोकने की कवायद की थी. हर माह खाद्य निरीक्षक दिव्यांगों के घरों तक राशन पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. जिले में ऐसे करीब 100 दिव्यांग चिन्हित किए गए हैं जो राशन वितरित करने वाली जगह पर नहीं पहुंच पाते हैं.
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की जो दिव्यांग राशन वितरण वाली जगह पर नहीं पहुंच सकते उनके हर माह का राशन घर पहुंचाएगा जाएगा. इसके लिए पुलिस निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं. कोटेदार राशन कार्ड धारकों के लिये राशन पैक कराएगा और उनके घर पहुंचाएगा.
जिन का राशन कार्ड बन गया है लेकिन अंगूठा मैच नहीं हो रहा है उनको आधार कार्ड पर राशन दिया जाएगा. इस समय अशक्त कार्ड धारकों की संख्या उन्नाव में 105 है. जिनको 14 किलो चावल और 21 किलो गेहूं शासन के रेट के अनुसार दिया जाएगा.