ETV Bharat / state

उन्नाव में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने सड़कों पर उतरा प्रशासन - उन्नाव नाइट कर्फ्यू

उन्नाव में संक्रमित केसों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. इसको देखते हुए उन्नाव के डीएम ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जिले में रेल और परिवहन निगम की रोडवेज बस सेवा चालू रहेगी. बस व ट्रेन यात्रियों को यात्रा के लिए छूट रहेगी. इमरजेंसी सेवाएं नाइट कर्फ्यू में प्रभावित नहीं होगी.

30 अप्रैल तक लागू हुआ नाइट कर्फ्यू
30 अप्रैल तक लागू हुआ नाइट कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:39 AM IST

उन्नाव: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को एक संक्रमित युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. संक्रमण का कहर बढ़ने के साथ ही डीएम ने शुक्रवार रात से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस ने सड़क पर उतरकर अनाउंसमेंट कर दुकानदारों और लोगों से 9 बजे से पहले घर में प्रवेश कर लेने की हिदायत दी है. आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

प्रशासन ने लोगों को दिए निर्देश.
यह भी पढ़ें:
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, अभियुक्त गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले

उन्नाव में शुक्रवार को 132 पॉजिटिव केस मिले और एक संक्रमित युवक की मौत हो गई. जिले में कोरोना के सक्रिय केस 623 तक पहुंच गए हैं. संक्रमितों का आंकड़ा जिले में 600 पार करते ही डीएम रविंद्र कुमार ने 16 अप्रैल की रात से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.

कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरा प्रशासन

डीएम के सख्त निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने सीओ सिटी के साथ शहर की सड़कों और मार्केट में अनाउंसमेट कर नाइट कर्फ्यू लागू होने की जानकारी दी और सभी को 9 बजे से पहले घर जाने के निर्देश दिए. वहीं पुलिस ने रात में गश्त कर नाइट कर्फ्यू का पालन कराया. डीएम ने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने की सख्त हिदायत दी. बस व ट्रेन यात्रियों को यात्रा के लिए छूट रहेगी साथ ही इमरजेंसी सेवाएं भी नाइट कर्फ्यू में प्रभावित नहीं होंगी.

बरती जाएगी सख्ती

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है. लोगों को नाइट कर्फ्यू के बारे में बता दिया गया है. पूरी सख्ती बरती जाएगी. आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी.

उन्नाव: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को एक संक्रमित युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. संक्रमण का कहर बढ़ने के साथ ही डीएम ने शुक्रवार रात से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस ने सड़क पर उतरकर अनाउंसमेंट कर दुकानदारों और लोगों से 9 बजे से पहले घर में प्रवेश कर लेने की हिदायत दी है. आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

प्रशासन ने लोगों को दिए निर्देश.
यह भी पढ़ें: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, अभियुक्त गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले

उन्नाव में शुक्रवार को 132 पॉजिटिव केस मिले और एक संक्रमित युवक की मौत हो गई. जिले में कोरोना के सक्रिय केस 623 तक पहुंच गए हैं. संक्रमितों का आंकड़ा जिले में 600 पार करते ही डीएम रविंद्र कुमार ने 16 अप्रैल की रात से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.

कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरा प्रशासन

डीएम के सख्त निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने सीओ सिटी के साथ शहर की सड़कों और मार्केट में अनाउंसमेट कर नाइट कर्फ्यू लागू होने की जानकारी दी और सभी को 9 बजे से पहले घर जाने के निर्देश दिए. वहीं पुलिस ने रात में गश्त कर नाइट कर्फ्यू का पालन कराया. डीएम ने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने की सख्त हिदायत दी. बस व ट्रेन यात्रियों को यात्रा के लिए छूट रहेगी साथ ही इमरजेंसी सेवाएं भी नाइट कर्फ्यू में प्रभावित नहीं होंगी.

बरती जाएगी सख्ती

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है. लोगों को नाइट कर्फ्यू के बारे में बता दिया गया है. पूरी सख्ती बरती जाएगी. आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.