उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घर में घुसकर मूक बधिर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद महिला के देवर ने थाने में तहरीर दी है. पीड़ित महिला के देवर ने थाने पहुंचकर गांव के ही एक व्यक्ति विजय कुमार पुत्र प्यारेलाल पर आरोप लगाया है.
बता दें, पीड़ित महिला के देवर ने थाने में तहरीर दी है कि गुरुवार रात 12 बजे उसकी मूक बधिर भाभी कमरे में अपने पुत्रियों के साथ सो रही थी. उसी दौरान पड़ोस का एक व्यक्ति दीवार फांदकर कमरे घुस आया और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवक के कूदने की आवाज सुनकर बगल कमरे में सो रहे परिजन जागे और उस आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी युवक किसी तरह भाग निकला. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामले की जानकारी देते हुए बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया की वह 4 बच्चों की मां है और उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है तथा परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.