उन्नाव: जिले में एनसीसी (NCC) प्रोटोकॉल का उल्लंघन सामने आया है. आज से समाजवादी पार्टी की शुरू हो रही विजय यात्रा में लखनऊ से निकले अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए उन्नाव में एनसीसी कैडेटों को लगाया गया, जबकि प्रोटोकॉल के तहत ऐसा करना अनुशासन तोड़ना है.
कानपुर से समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा की आज शुरुआत हुई है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से कानपुर नेशनल हाईवे से गुजरे. इस दौरान अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए लखनऊ से कानपुर के बीच में कई जगह पर उनका स्वागत किया गया. हालांकि, अखिलेश यादव कहीं भी बिना रुके गाड़ी के अंदर से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए चले गए. वहीं, उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे अरुण कुमार पटेल ने अखिलेश यादव के स्वागत के लिए एनसीसी कैडेट लगा दिए, जो हाथ में ढोल मंजीरा लेकर अखिलेश यादव का स्वागत कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: भाजपा का सफाया करने के लिए निकाल रहे हैं 'विजय रथ यात्रा': अखिलेश यादव
एनसीसी के अनुशासन प्रोटोकॉल के तहत किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का स्वागत एनसीसी के कैडेट के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, यदि वह किसी संवैधानिक पद या सरकार में सम्मिलित कोई मंत्री व मुख्यमंत्री हो तो उस स्थिति में प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होगा. वहीं सूत्रों की मानें तो अरुण कुमार पटेल के कानपुर में कई कॉलेज हैं, जिनसे एनसीसी के बच्चे आए थे. वहीं, अरुण कुमार पटेल ने फोन पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जब इस पूरे मामले में उन्नाव जिला अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा