उन्नाव: जनपद में भगवंत नगर विधानसभा में टिकुरी के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बसपा संयुक्त बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
नरेश उत्तम पटेल ने लोगों से वोट की अपील की
⦁ शुक्रवार को गठबंधन की संयुक्त रैली में माननीय मुलायम सिंह जी एवं मायावती जी को एक साथ देखकर देश की सियासत में एक नया अध्याय जुड़ गया है.
⦁ जनपद में नरेश उत्तम पटेल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को धोखा दिया है और जो वादे 5 वर्ष पहले बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए थे, वह वादे पूरे नहीं किए गए.
⦁ नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दोबारा झूठे घोषणा पत्र के सहारे जनता को गुमराह कर वोट मांगने का काम कर रहे हैं.
सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए हम अपनी गैर विचारधारा के लोगों से जुड़कर भी ऐसी ताकतों को परास्त करने का काम करेंगे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी मायावती जी को ताकत देने का काम करेंगे.
-नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी