उन्नाव: जिले के बांगरमऊ इलाके में नगर पालिका अध्यक्ष सैनिटाइजेशन के दौरान बेहोश हो गए. दरअसल, बांगरमऊ की गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा था. इस दौरान वहां मौजूद बांगरमऊ नगर पालिका के अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू गश खाकर गिर गए. यहां से उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांगरमऊ में कई कोरोना संक्रमित सामने आए थे. इस वजह से नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू कस्बे में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करा रहे थे. इसी बीच वह गश खाकर नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. बेहोश होने के बाद उन्हें आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों ने बताया कि हाइपोक्लोराइट चूना के संपर्क में आने से वहां पर ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और तापमान भी ज्यादा था. यही वजह है कि नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू बेहोश हो गए.
अस्पताल में करीब 2 घंटे बाद उन्हें होश आया. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन कराते समय उन्हें बेचैनी होने लगी थी, जिसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो वह अस्पताल में थे.