उन्नाव: सदर तहसील क्षेत्र में लगभग तीन दशक पूर्व निर्मित मंडी का शुभारंभ बुधवार की दोपहर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया. लंबे इंतजार के बाद मंडी परिसर में लगी सब्जी बाजार से किसानों के चेहरे खिल गए. अब इस मंडी से सफीपुर, सिकंदरपुर, सरोसी और गंगा घाट सहित कटरी क्षेत्र के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा.
किसानों की समस्याओं को देखते हुए मंडी का उद्घाटन
किसानों की समस्याओं को देखते हुए लगभग तीन दशक पूर्व सब्जी मंडी का निर्माण करवाया गया था. इसका उद्देश्य था कि क्षेत्र के किसान कम मशक्कत कर अपनी फसलों का उचित दाम पा सकें. उन्हें ज्यादा दूर तक फसल बेचने के लिए भटकना न पड़े. आखिरकार 30 साल से शुभारंभ की राह देख रही मंडी का बुधवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता और उप कृषि निदेशक डॉ. नंदकिशोर ने उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर किसानों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ की टंकी लगवाने का आश्वासन विधायक पंकज गुप्ता ने दिया है.
परियर में मंडी खुलने से नवीन मंडी पर भार कम होगा. परियर में मंडी खुलने से गंगा कटरी के आसपास स्थित सैकड़ों गांवों के किसानों को अब कम दूरी पर सब्जी बेचने का प्लेटफार्म मिल गया है. वहीं अगले वर्ष इस मंडी को गेहूं और धान खरीद के लिए भी जोड़ा जाएगा.