उन्नाव: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लिए खाने-पीने का संकट खड़ा होने लगा है. विधायक ने जनता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कंट्रोल रूम के फोन नम्बर पर सूचना दर्ज होने पर वालंटियर्स संबंधित व्यक्ति के घर होम डिलीवरी करेंगे. गरीबों को निःशुल्क लंच पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा. विधायक ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह हर तरह की मदद को तैयार हैं, किसी को भी दिक्कत नहीं होने देंगे.
विधायक लोगों की कर रहे मदद
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने आपदा की इस घड़ी में जनता की मदद को हाथ बढ़ाए हैं. विधायक पंकज गुप्ता निजी खर्च से शहरवासियों को सब्जी, दूध, खाद्यान्न और दवाओं को अपने वालंटियर्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे. सदर विधायक ने शहर की नवीन मंडी स्थल में शुक्रवार को अपना निजी कंट्रोल रूम बनाया और नंबर 9044484506 फ्लैश करवाया है.
इसमें 50 ऑनलाइन वालेंटियर रखें हैं, जो 24 घंटे कार्य करेंगे और लोगों के घर तक सामान पहुंचाएंगे. सदर विधायक ने सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल और सीओ सिटी यादवेंद्र यादव के साथ फीता काटकर कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया. इस कंट्रोल रूम नम्बर पर सदर विधानसभा का कोई व्यक्ति फोन कर सब्जी, फल, दूध, राशन व दवाइयां घर बैठे मंगा सकता है. इस दौरान डिलीवरी निःशुल्क रहेगी और लोगों को बाजार के रेट पर आपूर्ति की जाएगी. वहीं दिहाड़ी मजदूर वाले परिवारों को एक फोन कॉल पर पंकज गुप्ता के वालंटियर निःशुल्क लंच पैकेट उपलब्ध कराएंगे.
सदर विधानसभा में कंट्रोल रूम खोला गया है. कंट्रोल रूम के नम्बर पर आने वाली कॉल पर संबंधित व्यक्ति के घर तक सामान की होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए वालंटियर्स लगाए गए हैं. वहीं डेली कमाने खाने वाले लोगों के परिवार का कोई भी सदस्य भोजन की किल्लत की बात बताता है, तो हम उसे राशन भिजवाने की व्यवस्था करेंगे. आपदा की इस घड़ी में हम सबके साथ खड़े हैं.
-पंकज गुप्ता, बीजेपी सदर विधायक