उन्नाव: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी में औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इन लोगों के उत्साह र्धन के लिए मोहान विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजेश रावत ने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों, सफाईकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
बता दें कि मोहान क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कोरोना से लड़ने के लिए नए कार्यभार दिए गए हैं. यह लोग लगातार अपने क्षेत्र के जरुरतमंदों की तलाश कर उनतक राशन आदि पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर यह लोग मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं.