उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में दबंगों ने घुसकर युवकों के साथ जमकर मारपीट की. यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बांगरमऊ में सोमवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ युवक कार की सन रूफ से निकलकर मूछों पर ताव देते हुए गाड़ियों का काफिला निकाला था. कुछ लोग गाड़ियों के काफिले वाली वीडियो से रेस्टोरेंट में मारपीट वाली वीडियो को जोड़ रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ युवक युवतियों के साथ बैठे थे. अचानक लगभग 12 दबंग युवक रेस्टोरेंट में घुसे और युवकों के साथ हाथापाई करने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट को ज्यादा बढ़ता देख रेस्टोरेंट संचालक ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामले को शांत कराया. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह दोनों पक्ष कौन थे और आपस में किस बात पर लड़ रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना 5 मार्च की बताई जा रही है. इस संबंध में बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि जैसे ही कोई तहरीर मिलती है तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, सोमवार को रईसजादों ने लग्जरी कारों में बैठकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक काफिला निकाला था. जिसमें प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे, जिनके हाथों में असलहे थे. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद बांगरमऊ पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 4 गाड़ियों का चालान किया और काफिले में शामिल लोगों की खिलाफ भी कार्रवाई की है.