उन्नाव: बीती रात हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने पड़ोस के एक युवक के सिर पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर सूचना पर पहुंची हसनगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथी हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः बिजली बिल ज्यादा आया तो हाईटेंशन तार पर चढ़कर चलने लगा युवक, देखें Video
सूचना मिलने पर हसनगंज कोतवाली पुलिस (Hasanganj Kotwali Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया. पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर का है. एक मानसिक विक्षिप्त आरोपी का नाम संजीत बताया जा रहा है. जो अपने मौसी के घर इलाज कराने के लिए आया था. रात के लगभग 1 बजे संजीत ने पड़ोस में रहने वाले प्रकाश के सिर पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे प्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हसनगंज कोतवाली पुलिस आरोपी संजीव को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. वहीं, इस मामले में उन्नाव पुलिस अधीक्षक उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर संजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप