उन्नाव : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निराला प्रेक्षागृह में 17 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. वैवाहिक कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए. सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सफल, सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं. इस वैवाहिक कार्यक्रम में कुल 17 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 6 जोड़े ब्लॉक नवाबगंज, 6 जोड़े सिकंदर पुर सरोसी एवं 5 जोड़े ब्लॉक बिछिया से शामिल हुए.
जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद
जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया. उन्होंने प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तारीफ करते हुए इसे अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचाने की बात कही. सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी जोड़ों को सामूहिक रूप से आशीर्वाद देते हुए कहा कि दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखने के साथ ही विकास की धारा में बराबर का सहयोग बनाकर परिवार का नाम रोशन करें.
प्रति जोड़े को 51हजार की धनराशि दी गई
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 51,000 रुपये की धनराशि प्रति जोड़े सरकार द्वारा खर्च किया जाता है. इसमें 35,000 रुपये कन्या के खाते में, 10,000 रुपये की वैवाहिक सामग्री तथा 6000 रुपये वैवाहिक समारोह में खर्च किया जाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के कई विकास खण्डों में लक्ष्य के अनुरूप आज वैवाहिक कार्यक्रम बहुत अच्छे वातावरण में सम्पन्न कराया गया है, ताकि जनपद के हर कोने का गरीब इस योजना से लाभान्वित हो सके.
कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलायी
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या न करने की नव विवाहित जोड़ों को शपथ दिलायी. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया, समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रीमती ललिता यादव, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं नव विवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित थे.