उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दबंगों द्वारा जमीन कब्जा किए जाने से परेशान युवक ने DM कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसीन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवक के केरोसिन डालते ही हड़कंप मच गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक से केरोसिन की बोतल छीनकर अपने कब्जे में ले लिया.
बताया जा रहा है कि पीड़ित शीलू सिंह अचलगंज थाना क्षेत्र के जमुका का रहने वाला है. जहां पीड़ित का आरोप है कि अचलगंज थाना पुलिस दबंगों की मदद कर रही है. घटना के बाद DM रविंद्र कुमार ने SDM को जांच का आदेश दिया है.
इसे भी पढे़ं- महिला ने थाने में की पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया