उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एकडला मजरा दरियापुर में पत्ते खेल रहे युवकों में विवाद हो गया. विवाद देख एक अधेड़ ने पुलिस को सूचना दे दी. इसी बात से गुस्सा होकर युवकों ने अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी, जिसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
एकडला निवासी 52 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र धरमू, गांव के लोगों के साथ ताश खेल कर समय व्यतीत कर रहे थे. ताश खेल रहे युवकों के बीच झगड़ा देख रामकृष्ण ने पुलिस बुला दी. पुलिस आरोपितों को पकड़कर ले तो गई, लेकिन उन लोगों को रास्ते में ही छोड़ दिया. इससे गुस्साए युवकों ने मौका तलाश कर रामकृष्ण की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-श्याम कुमार पाल, कोतवाली प्रभारी