उन्नाव : लक्ष्मी सिंह को लखनऊ रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है. बीते दिनों 10 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर योगी सरकार ने किए थे. उन्हीं में से लखनऊ रेंज के आईजी एसके भगत का भी ट्रांसफर हो गया था. गुरुवार को चार्ज लेने के तुरंत बाद लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव जिले की ओर रुख किया. जिले के पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की नीतियों पर काम करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में भी अपडेट लिया.
बता दें कि आईजी लक्ष्मी सिंह ने चार्ज लेने के तुरंत बाद उन्नाव जिले का भ्रमण किया. उन्नाव पुलिस लाइन स्थित सभागार में उन्होंने जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन के दिशा निर्देशों को बताते हुए उन्हीं के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने बैठक के दौरान कोरोना महामारी के चलते बाहर से आ रहे प्रवासी मज़दूरों को हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि चार्ज लेने के बाद उन्नाव पहला जिला है, जिसका उन्होंने भ्रमण किया है. शासन की मंशा के अनुरूप जनता के कामों को प्राथमिकता सबसे पहले दी जाएगी. शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का धरातल पर कितना अनुपालन हो रहा है इसको लेकर भी बैठक की गई है. साथ ही कोरोना वायरस के प्रचार-प्रसार व बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.