उन्नाव: जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भितरेपार गांव के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप लोडर पलट गया. इस हादसे में लोडर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेज रफ्तार लोडर पलटा
जानकारी के अनुसार, अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भितरेपार गांव के निकट एक तेज रफ्तार लोडर पलट गया. इस हादसे में लोडर के नीचे दबकर अमृतलाल (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय छत्रपाल निवासी भितरेपार थाना अजगैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विजय शंकर (30 वर्ष) पुत्र सियाराम, वीरपाल (26 वर्ष) पुत्र हीरालाल, नीतू (25 वर्ष) पुत्र सुंदरलाल, रामू (35 वर्ष) पुत्र ननकू, सुरेश (35 वर्ष) पुत्र सुंदरलाल निवासी भितरेपार गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें : आज का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नवाबगंज चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया. जहां विजय शंकर की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव उन्नाव भेजा है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग मजदूरी करते हैं, रायबरेली जनपद के चंदनपुर गांव निवासी लोडर चालक इन सभी मजदूरों को रायबरेली लेकर जा रहा था. इस दौरान लोडर पटल गया. घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया.