उन्नावः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग 2021 (UPPC 2021 Result) के परीक्षा परिणाम में जिले की रहने वाली सौम्या मिश्रा ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सौम्या को यह सफलता दूसरी बार में मिली है. इसके पहले सौम्या ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं पास कर पाई थी. ऐसे में बुधवार को आए रिजल्ट को अप्रत्याशित रूप में देखती हैं.
सौम्या पुरवा तहसील के अजयपुर गांव की रहने वाली हैं. सौम्या के पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली में प्रोफेसर हैं और माता रेणु मिश्रा हाउस वाइफ हैं. सौम्या के एक भाई और एक बहन हैं. पिता की नौकरी दिल्ली में होने के कारण पूरा परिवार दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रहता है. हालांकि उन्नाव में परिवार के अन्य लोग रहते हैं और गांव आना जाना लगा रहता है. पीसीएस का रिजल्ट आने के बाद सौम्या के परिवार के लोग ही नहीं गांव में लोग खुशियां मना रहे हैं. वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान पाने के जनपद के लोग भी सौम्या मिश्रा को बधाई दे रहे हैं.
सौम्या की ज्यादातर पढ़ाई दिल्ली में ही पूरी हुई है. उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई दिल्ली में पूरी की है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सौम्या मिश्रा ने बताया कि 'ऐसे रिजल्ट की हमें उम्मीद नहीं थी. हमने पहली बार जब परीक्षा दिया था तो प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं हो पाई थीं फिर भी हम अपना भविष्य का टारगेट लेकर आगे बढ़ते रहे और रिजल्ट आज सामने है.सौम्या ने बताया कि 'हमने भूगोल विषय में अपनी तैयारी की थी. इस सफलता के पीछे हमारे माता पिता का बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने पूरी छूट दी थी और पूरा सपोर्ट किया था.
इसे भी पढ़ें-UP PCS 2021 का परिणाम घोषित, प्रतापगढ़ के अतुल कुमार ने किया टॉप