उन्नाव: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर मंगलवार को शिक्षा विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर उन्नाव पहुंचे. इस दौरान डीआईओएस ऑफिस में बने मॉनिटरिंग सेल में उन्होंने कई स्कूलों की ऑनलाइन चेकिंग की, जिसमें उन्होंने सत प्रतिशत नकल पर रोक लगाने की बात कहते हुए मातहतों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी कॉलेज यदि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा नहीं करवायेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर बोले आप नेता संजय सिंह, कहा- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भड़काई हिंसा
बोर्ड परीक्षा में अध्यापकों की कमी के कारण काफी समस्या का सामना उठाना पड़ रहा है, जिसको लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने डीआईओएस को निर्देश दिया है कि वह ऐसे कॉलेजों को चिन्हित करें जो अपने टीचरों को बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में नहीं भेज रहे हैं. उन्हें नोटिस भेजे यदि फिर भी वह शासन की मंशा अनुरूप काम नहीं करते हैं तो उनके कॉलेज की मान्यता प्रत्यय हरण की कार्रवाई की जाए.
मीडिया से बात करते हुए ज्वॉइन डायरेक्टर सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि टीचरों की कमी को पूरी करने के लिए हम लोगों ने सभी ऐसे स्कूल कॉलेज जो अपने टीचरों को बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के लिए नहीं भेज रहे हैं, उनको नोटिस भेजकर आगाह करवाया है. यह फिर भी वह नहीं सुधारते हैं तो उनके स्कूल की मान्यता रद्द करने की आगे की कार्रवाई की जाएगी.