उन्नाव: उन्नाव में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस में हुए संघर्ष को लेकर जहां हालात तनावपूर्ण है. वहीं इस बीच लखनऊ जोन के आईजी ने उन्नाव पहुंचकर हालात की समीक्षा की. पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अमले के साथ बैठकर कर आईजी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए, घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए और साथ ही किसी भी तरह की हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.
भूमि अधिग्रहण को लेकर उन्नाव के किसान उग्र हुए थे. उसी के चलते किसानों और पुलिस में झड़प के दौरान कुछ किसान, सीओ सिटी सहित 5 एसआई गंभीर रूप से घायल हुए थे. उसी घटनाक्रम को देखते हुए आईजी एस.के. भगत मंगलवार को उन्नाव के ट्रांस गंगा सिटी पहुंचे.उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना में शामिल अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. आईजी एस.के. भगत ने जहां इस घटना की निंदा की है. वहीं उपद्रवियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.